लॉर्ड्स टेस्ट: आदिल रशीद ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में नहीं दिया योगदान, ऐसा करने वाले 13 साल में इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में भारत को पारी और 159 रन से हरा दिया। इस जीत में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स समेत कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। हालांकि, स्पिनर आदिल रशीद एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टीम के लिए तकनीकी रूप से कोई योगदान नहीं किया। उन्होंने न गेंदबाजी की, न बल्लेबाजी की और न ही क्षेत्ररक्षण करते हुए कोई रन आउट किया। यहां तक की कोई कैच भी नहीं लिया। एक टेस्ट में ऐसा करने वाले रशीद दुनिया के कुल 13वें और इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बने।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/adil-rashid-did-not-bowl-bat-or-catch-in-lords-test-against-india-5937230.html

0 Comments: