
इंग्लैंड में 12 साल के एक ऐसे बच्चे ने ‘आई कैन राइट’ नाम की किताब लिख दी जो न तो बोल पाता है और न ही उसके हाथ काम करते हैं। यह किताब उसने आंखों के इशारों से लिखी है। वह जन्म से गंभीर सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है। हर वक्त व्हीलचेयर पर रहता है और अपने शरीर को हिला भी नहीं पाता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/a-12-year-old-boy-who-cant-speak-wrote-a-book-with-his-eyes-5928508.html
0 Comments: