ओबामा राष्ट्रपति रहने के दौरान रोजाना आम लोगों के 10 पत्र पढ़ते थे, कुछ का जवाब खुद लिखते थे

बराक ओबामा राष्ट्रपति रहने के दौरान आम लोगों के रोज 10 पत्र पढ़ते थे। कुछ पत्रों का जवाब वे खुद लिखते थे। लोगों के पत्रों में लिखे सुझावों को देश के लिए नीतियां बनाते वक्त ध्यान में रखते थे। पत्रों के साथ कुछ लोग परिवार, सैनिकों और पालतू जानवरों की फोटो भी भेजते थे। ओबामा 2008 से 2016 तक दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/obama-had-committed-to-reading-10-letters-a-day-when-he-first-took-office-5940531.html

Related Posts:

0 Comments: