एशियाडः अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने भारत का खाता खोला, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया। इन दोनों निशानेबाजों की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अपूर्वी और रवि ने फाइनल में 429.9 का स्कोर किया। रवि और अपूर्वी की जोड़ी क्वालिफिकेशन में 835.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। रवि कुमार ने 2014 में हुए इंचियोन एशियाई खेलों में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी साल हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में वे 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/18th-asian-games-day-1-shooting-wrestling-swimming-live-news-and-updates-5940751.html

0 Comments: