उरुग्वे के प्रशंसकों ने ही फुटबाॅल सिखाई थी, इसलिए उसके खिलाफ गोल दागकर फ्रांस के ग्रीजमैन ने जश्न नहीं मनाया

फीफा वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार देर रात फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराया था। फ्रांस की तरफ से पहला गोल 4 नंबर के खिलाड़ी राफेल वरान ने और दूसरा गोल 7 नंबर के खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन ने किया। ग्रीजमैन मैन ऑफ द मैच भी बने, लेकिन उन्होंने जश्न नहीं मनाया। वे उरुग्वे के प्रति सम्मान जताते हुए शांत खड़े रहे। मैच के बाद ग्रीजमैन ने कहा, ''प्रोफेशनल फुटबॉलर के तौर पर करियर शुरू करने के बाद उरुग्वे के प्रशंसकों से मुझे काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने मुझे खेल की अच्छाई और बुराई सिखाई। इसलिए जश्न मनाना ठीक नहीं लगा।''

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/inappropriate-to-celebrate-goal-against-uruguay-says-frances-griezmann-5911556.html

0 Comments: