
कंबोडिया में रविवार को हुए चुनावों में सरकार चला रही कंबोडियन पीपुल्स पार्टी (सीपीपी) ने जीत हासिल की है। पार्टी ने सोमवार को खुद ही नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि उसके उम्मीदवारों को सभी 125 में से 125 संसदीय सीटों पर जीत मिली है। सीपीपी के प्रवक्ता सोक ऐसान ने बताया कि उनकी पार्टी को चुनावों में 77.5% वोट मिले हैं और उनके उम्मीदवारों ने विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया। बाकी किसी भी पार्टी को एक सीट तक नहीं मिली। हालांकि, विपक्षियों ने नतीजों को मानने से इनकार करते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/cambodian-pms-party-claims-all-election-seats-opposition-sees-death-of-democracy-5927370.html
0 Comments: