
लाहौर. जस्टिस सैयदा ताहिरा सफदर पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने सोमवार को लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने कहा सफदर बलूचिस्तान हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस मोहम्मद नूर मेसकनजाई की जगह लेंगी, जो 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। वे पाक की किसी भी अदालत में मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला न्यायाधीश बनेंगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/pakistan-justice-tahira-to-be-first-woman-chief-justice-news-5922997.html
0 Comments: