एशिया कप के खराब शेड्यूल पर भड़के सहवाग, कहा- भारत को टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना चाहिए

पूर्व भारतीय ओपनर विरेंद्र सहवाग ने सिंतबर में होने वाले एशिया कप के खराब शेड्यूल पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि भारत को एशिया कप नहीं खेलना चाहिए। दरअसल, भारत का पहला मैच 18 सितंबर को क्वालीफायर टीम से और 19 को पाकिस्तान से होना है। जिससे नाराज सहवाग ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को वनडे मैच खेलने के बाद 24-48 घंटे का आराम चाहिए होता है। इससे अच्छा होगा कि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/asia-cup-2018-virender-sehwag-slams-poor-asia-cup-scheduling-5924881.html

0 Comments: