अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने क्रिस गेल, अफरीदी के बराबर पहुंचे

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को खत्म हुए वनडे सीरीज में विंडीज को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विंडीज के क्रिस गेल ने 66 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। इस दौरान गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा छक्कों की बराबरी भी कर ली। अफरीदी ने 524 मैच में 476 छक्के लगाए। वहीं गेल ने 443 मैच में ही ऐसा कर दिया। इस मामले में भारत के महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 504 मैच में 342 छक्के लगाए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/gayle-became-the-second-batsman-to-score-the-most-sixes-in-international-cricket-5927307.html

0 Comments: