वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: प्रणय पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में, डबल्स में मनु-सुमित भी जीते

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सोमवार को भारतीय शटलर एच.एस. प्रणय ने पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रणय ने पहले दौर में न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को 21-12, 21-11 से हराया। 28 मिनट तक चले मुकाबले में उन्होंने मनोटा को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दूसरे दौर में प्रणय का मुकाबला ब्राजील के यगोर कोएल्हो से होगा। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा-सिक्की रेड्डी और पुरुष डबल्स में मनु अत्री-सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी अपने मुकाबले जीत लिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/bwf-world-championship-2018-prannoy-enter-second-round-5927444.html

0 Comments: