
अमेरिकी अधिकारियों ने सीमा पर शरणार्थियों से अलग किए गए बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेने का फैसला किया है। करीब 3 हजार बच्चों को इसके जरिए उनके माता-पिता से मिलाया जाएगा। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा कि ये टेस्ट कराना इसलिए जरूरी है ताकि कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा में ही बच्चों को उनके परिवार से मिलाया जा सके। अजार की एजेंसी शरणार्थियों के डिटेंशन सेंटर चलाती है, उनके मुताबिक, हिरासत में रखे गए बच्चों में से करीब 100 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी उम्र 5 साल से भी कम है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/us-officials-to-conduct-dna-tests-to-reunite-separated-migrant-families-5910616.html
0 Comments: