
रजा फाउंडेशन की तरफ से रज़ा व्याख्यान का त्रिदिवसीय आयोजन 29 जुलाई से स्वराज भवन में किया जा रहा है। शाम को 6.30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में 29 और 30 जुलाई को मीर और ग़ालिब पर व्याख्यान होगा। व्याख्यान साहित्यकार और उर्दू ज़बान और अदब के नामवर आलोचक शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी देंगे। 31 जुलाई को उर्दू स्त्री लेखन में राष्ट्र का विचार पर बारां फ़ारूक़ी का व्याख्यान होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-5926440.html
0 Comments: