मुझे जेल ले जाया जाएगा, लेकिन मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानी देता रहूंगा: पाक पहुंचने से पहले नवाज बोले

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शुक्रवार को ब्रिटेन से अपने देश लौट सकते हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सजा उन्हें सजा मिल चुकी है। जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने कहा है कि एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्हें उसी हेलिकॉप्टर से रावलपिंडी की अदियाला जेल ले जाया जाएगा, जिसमें बैठकर वे कभी बतौर प्रधानमंत्री देश का दौरा करते थे। वहीं, गुरुवार रात नवाज के दो पोते जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर एक प्रदर्शनकारी से मारपीट का आरोप है। जुनैद नवाज की बेटी मरियम और जकारिया नवाज के बेटे हुसैन का बेटा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/nawaz-sharif-and-maryam-return-to-pakistan-news-and-updates-5915383.html

0 Comments: