जापान की कंपनी ने बनाया उड़ने वाला छाता, सेंसर की मदद से बिना हाथ लगाए ही घूमेगा

जापान की एक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने ऐसा छाता तैयार किया है, जो ड्रोन की मदद से उड़ सकता है। सेंसर लगा होने के कारण यह छाता व्यक्ति के आसपास ही घूमता रहता है। इसका वजन 5 किलोग्राम है, जो फिलहाल 5 मिनट तक उड़ सकता है। दूरसंचार प्रणाली विकसित करने वाली कंपनी आशी पावर इस नमूने पर काफी समय से काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2020 में होने ओलिंपिक और पैरालिंपिक से पहले यह छाता व्यावहारिक उपयोग में लाया जा सके।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/japanese-firm-developing-drone-based-flying-umbrella-5912422.html

Related Posts:

0 Comments: