अमेरिकाः कंसास में भारतीय छात्र की हत्या करने वाला शख्स एनकाउंटर में मारा गया

न्यूयॉर्क. अमेरिका के कंसास के रेस्टोरेंट में भारतीय छात्र शरत कोपू की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। गोलीबारी में तीन पुलिस अधिकारी घायल हुए। पुलिस ने भारतीय छात्र को गोली मारे जाने की घटना के वीडियो जारी किए थे। लोगों से मिली जानकारियों के आधार पर पिछले एक हफ्ते से पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/suspect-who-killed-indian-student-in-kansas-shot-dead-in-an-encounter-with-police-5917898.html

0 Comments: