नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म: बेहोश हुई तो आरोपी ने कराया अस्पताल में भर्ती, होश आते ही अस्पताल से भागा

बिजावार थाना क्षेत्र में उदयपुरा गांव की 15 वर्षीय नाबालिग को बिजावार कस्बे के दो युवक शनिवार की दोपहर जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। ले जाने के बाद नाबालिग से इन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और पठार के जंगल में एक पुलिया के पास फेक दिया। इसके बाद उनमें से एक आरोपी ने डायल 100 को कॉलकर घटना स्थल पर बुलाकर और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से रैफर होने के बाद युवक जिला अस्पताल आया और नाबालिग के होश में आने के बाद यहां से भाग गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/crime-news-chaterpur-5912620.html

0 Comments: