
सोमवार रात करीब दो बजे भोपाल से इंदौर जा रही एक बस जलकर खाक हो गई। हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। देवास के बॉबी ट्रेवल्स की इस बस के टायर पहले जोरदार धमाके साथ बस फट गया। इसके बाद टायरों से आग लग गई। टायर के पास से लगी आग ने धीरे-धीरे पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसा सीहोर के पास जहांगीरपुरा जोड़ पर हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/sehore-chartered-buses-5913295.html
0 Comments: