शहर में आज : रचना समय में होगी हिंदी कहानी की पड़ताल, वनमाली का दो दिवसीय समारोह आज से

कहानी के दिलचस्प अनुभव और बदलते वक्त के साथ नए तेवरों में ढलती उसकी दुनिया से अंतरंग होने का एक अनूठा मौका मंगलवार-बुधवार को साहित्यप्रेमियों को मिलने जा रहा है। बारिश की बौछारों से गमकते सुहाने मौसम में साहित्य समागम की यह आत्मीय पहल वनमाली सृजन पीठ, टैगोर विश्वविद्यालय ने की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-5918030.html

0 Comments: