
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 14 दिन से फंसे बच्चों को निकालने के लिए अब एलन मस्क अपनी इंजीनियरिंग टीम भेजेंगे। अरबपति कारोबारी और वैज्ञानिक मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “स्पेस एक्स और बोरिंग इंजीनियर्स कल (शनिवार) को थाईलैंड जाएंगे। हम देखेंगे कि किस तरह सरकार की मदद की जा सकती है। रेस्क्यू मिशन में कई जटिलताएं हैं, जिन्हें बिना घटनास्थल पर पहुंचे नहीं समझा जा सकता है।” मस्क ने उम्मीद जताई की उनकी टीम थाई नौसेना और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ मिलकर बच्चों को निकालने का काम आसान कर सकती है। एलॉन मस्क बच्चों के गुफा में फंसे होने की खबर सामने आने के बाद से ही वहां के हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/thailand-cave-rescue-stalled-due-to-rain-forecast-as-oxygen-level-inside-reduces-5911277.html
0 Comments: