
भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले हड़ताल कर रहे कर्मचारियों व प्रोफेशनल्स के साथ आदिवासियों को भी साधने की तैयारी कर रही है। घोषणा-पत्र समिति की पिछली बैठक में 6 ग्रुप बनाए गए थे, जिसमें इन दोनों वर्गों को छोड़ दिया गया था। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के सामने जब ये मसले आए तो उन्होंने कर्मचारियों व आदिवासियों से भी सुझाव लेने की बात कही। इसी दौरान सागर से भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने सुझाव दे दिया कि सरकार जो सस्ते मकान बना रही है, वे सबसे पहले आदिवासियों को आवंटित किया जाए। रामपाल ने उन्हें रोकते हुए कहा कि इस पर विचार करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bjp-mp-5926642.html
0 Comments: