थाईलैंड : 'मेड इन इंडिया' वॉटर पंप ने निकाला था थाम लुआंग गुफा से पानी, बचाव दल के लिए बनाया था रास्ता

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे जूनियर फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ियों और उनके कोच को 17 दिन बाद सकुशल निकाल लिया गया है। इस सफल ऑपरेशन में भारत ने भी अहम भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि गुफा से पानी निकालने के लिए इस्तेमाल किए गए वॉटर पंप किर्लोस्कर कंपनी के थे। इन्हें भारतीय दूतावास की सिफारिश पर पुणे स्थित हेडक्वॉर्टर से थाईलैंड भेजा गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/made-in-india-water-pumps-were-used-for-clearing-way-to-rescue-13-people-from-thai-cave-5914613.html

0 Comments: