
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन रविवार को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ पत्नी किम जुंग-सुक, कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य, अधिकारी और 100 उद्योगपति भी आए हैं। मून का राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला भारत दौरा है। सोमवार को मून भारत-कोरिया बिजनेस फोरम की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ गांधी मेमोरियल जाएंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/south-korean-president-moon-jae-in-on-4-day-visit-to-india-news-and-update-5912410.html
0 Comments: