द. कोरियाई राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा: मून भारत से साइबर सिक्योिरटी, रक्षा क्षेत्र में करार कर सकते हैं

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन रविवार को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ पत्नी किम जुंग-सुक, कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य, अधिकारी और 100 उद्योगपति भी आए हैं। मून का राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला भारत दौरा है। सोमवार को मून भारत-कोरिया बिजनेस फोरम की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ गांधी मेमोरियल जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/south-korean-president-moon-jae-in-on-4-day-visit-to-india-news-and-update-5912410.html

Related Posts:

0 Comments: