
ग्रीस के सांतोरिनी द्वीप पर हर साल हजारों सैलानी छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। इस साल भी औसतन 1200 पर्यटक रोजाना आ रहे हैं। समुद्र के किनारे से पहाड़ पर बने घरों और होटलों तक पहुंचने के लिए पर्यटक गधों की मदद लेते हैं। यहां मोटे पर्यटकों के वजन और पीठ पर रखी काठी की रगड़ से कई बार गधे जख्मी हो जाते हैं। इससे सामाजिक कार्यकर्ता खफा हैं। वे इस काम में क्रॉस ब्रीड वाले गधों का इस्तेमाल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे ज्यादा ऊंचे और ताकतवर होते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/fat-tourists-are-crippling-the-donkeys-that-carry-them-around-the-greek-island-5927747.html
0 Comments: