
पुत्राजया (मलेशिया). विवादित इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाइक ने शनिवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को भारत सरकार की नाइक की प्रत्यर्पण की मांग को ठुकरा दिया था। मलेशिया की सत्ताधारी पार्टी पीपीबीएम की ओर से कहा गया है कि जाकिर के बयानों और गतिविधियों में कुछ भी गलत नहीं है। जाकिर पर आतंकी गतिविधियां और नफरत फैलाने वाले उपदेश देने का आरोप है। वह काफी समय से मलेशिया में है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/malaysian-pm-meets-zakir-naik-ruling-party-defends-pm-decision-5912226.html
0 Comments: