शहर में आज : न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष करता है नाटक आधी रात के बाद

चेतना संस्था द्वारा 'आधी रात के बाद' नाटक का मंगलवार शाम 7 बजे से शहीद भवन में मंचन किया जाएगा। आशीष श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित और शंकर शेष लिखित नाटक हमारी न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष करता है, कैसे छोटे अपराधियों को सजा दिलाने के लिए तो हमारी न्याय व्यवस्था तत्पर रहती है, किन्तु बड़े अपराधी, जो करोड़ो का गबन करते हैं और लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। उन तक कानून के लंबे हाथ नहीं पहुंचते।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-5913269.html

0 Comments: