देवास के पास हुए सड़क हादसे में भोपाल के मदर टेरेसा ट्रस्ट की आठ नन घायल

राजधानी के मिशनरी ऑफ चैरिटी संस्था मदर टेरेसा ट्रस्ट की आठ नन देवास के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी नन मंगलवार सुबह एंबुलेस से भोपाल से देवास जा रहीं थी। जैसे ही गाड़ी भोपाल रोड पर नेवरी फाटक के पास पहुंची सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/road-accident-in-dewas-8-injured-5928061.html

0 Comments: