
बैंकाॅक. थाइलैंड की थाम लुआंग गुफा में 13 दिन से फंसे बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे नौसेना के एक गोताखोर की शुक्रवार को मौत हो गई। 38 साल के इस जवान का नाम समन गुनान है। उसे गुफा के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अफसरों के मुताबिक, समन बच्चों को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया कराने के बाद जब गुफा से बाहर आ रहे थे तब उनके सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस खत्म हो गई। कुछ देर बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस बीच उनके साथियों ने समन को बाहर निकालकर बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। गुफा में अंडर-18 फुटबॉल टीम के 11 से 16 साल के 12 बच्चों के साथ 25 साल के कोच फंसे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/navy-diver-dies-while-taking-in-oxygen-supplies-inside-thailand-cave-while-rescue-5910684.html
0 Comments: