
उत्तर कोरिया ने अपना मिसाइल परीक्षण स्थल नष्ट करना शुरू कर दिया है। अमेरिका की सैटेलाइट इमेजिंग पर नजर रखने वाली एक संस्था 38 नॉर्थ के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित सोहाए स्टेशन स्थित परीक्षण स्थल खत्म करना शुरू किया है। पिछले महीने ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच मुलाकात के बाद ये उत्तर कोरिया क बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले प्योंग्यांग ये दावा करता रहा है कि सोहाए उसकी सैटेलाइट लॉन्चिंग साइट है, लेकिन अमेरिकी अधिकारी इसे बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की जगह मानते रहे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/china/news/north-korea-begins-dismantling-rocket-launch-site-amid-donald-trumps-praise-over-launch-5923320.html
0 Comments: