7 साल बाद चीन ने पाक के दो उपग्रह लॉन्च किए, चाइना-पाकिस्तान कॉरिडोर से जुड़ी सूचनाएं देंगे

चीन ने अपने रॉकेट से पाकिस्तान के दो उपग्रह लॉन्च किए। चीन ने सोमवार को पाक के दो उपग्रह पीआरएसएस-1 और पाकटीईएस-1ए जिउकुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्ग मार्च रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजे। पीआरएसएस चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) से जुड़े सर्वे, आपदाओं, कृषि से संबंधित शोध और उसके आसपास हो रही बसाहट की जानकारी देगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/china/news/china-successfully-launched-two-remote-sensing-satellites-for-pak-after-2011-5912701.html

Related Posts:

0 Comments: