
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंच गए हैं। उन्होंने अमेरिका के न्यूपोर्ट में हो रहे हॉल ऑफ फेम ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में अमेरिका के टिम स्मिचेक को 6-4, 7-5 से हराया। रामनाथन ने खिताबी मुकाबले में पहुंचने से पहले इस मैच को एक घंटे 30 मिनट में अपने नाम कर लिया। 7 साल बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने किसी एटीपी टूर्नामेंट के सिंगल्स स्पर्धा में फाइनल तक पहुंचा। इससे पहले 2011 में सोमदेव देववर्मन पहुंचे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/ramanathan-in-newport-atp-singles-final-5922073.html
0 Comments: