बैडमिंटन: लक्ष्य ने भारत को 6 साल बाद एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में गोल्ड दिलाया, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय शटलर

भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के फाइनल में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को हरा दिया। इस जीत के साथ वे खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। छठी वरियता प्राप्त लक्ष्य ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में कुनलावुत को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हरा दिया। उनसे पहले गौतम ठक्कर ने 1965 और पीवी सिंधु ने 2012 में इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/lakshya-sen-won-asia-junior-championship-title-5922196.html

0 Comments: