
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 9 विकेट ले लिए। वे 1957 के बाद पारी में 9 विकेट लेने पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। तब टायफिल्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ 113 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे। श्रीलंका की धरती पर किसी भी विदेशी गेंदबाज का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। महाराज ने इस पारी में 129 रन दिए। इससे टायफिल्ड का अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। दो साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले महाराज का यह 22वां टेस्ट मैच है। उन्होंने इससे पहले 21 मैच में 78 विकेट लिए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-61-years-later-a-south-african-bowler-took-9-wickets-in-the-innings-5921479.html
0 Comments: