
मालवीय नगर में रहने वाले विजय श्रीवास्तव के घर का बिजली का हर माह 5500 से 6 हजार रुपए के आता था, जो अब औसतन 100 से 120 रुपए के बीच आने लगा है। दरअसल, छह माह पहले श्रीवास्तव ने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता वाला सोलर बिजली प्लांट लगवाया, जिसे उन्होंने नेट मीटरिंग से जोड़ दिया। राजधानी में इस तरह से बिजली बिल बचा रहे श्रीवास्तव अकेले शख्स नहीं हैं, बल्कि अरेरा कॉलोनी, एमपी नगर, होशंगाबाद रोड और चार इमली इलाके में ऐसे 46 परिवार हैं, जो अपने घर की छत पर नेट मीटरिंग युक्त सोलर सिस्टम लगाकर पैसे और बिजली दोनों की बचत कर रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/solar-system-with-net-metering-cuts-electricity-bills-5923036.html
0 Comments: