पेरिस की जेल से हेलिकॉप्टर में सवार होकर भागा फ्रांस का कुख्यात चोर, 5 साल पहले भी बम ब्लास्ट से सलाखें तोड़ हुआ था फरार

फ्रांस का एक मोस्ट वॉन्टेड अपराधी रविवार को पेरिस की जेल से हेलिकॉप्टर में सवार होकर फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक, 46 साल का रेडोइन फेड पेरिस के दक्षिण पूर्व में स्थित रियू जेल में बंद था। रविवार सुबह वो जेल तोड़कर निकला और कुछ हथियारबंद आदमियों की मदद से एक हेलिकॉप्टर में सवार हो कर भाग गया। बताया गया है कि रेडोइन एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में 25 साल जेल की सजा काट रहा था। अधिकारियों ने बताया कि रेडोइन 5 साल पहले पूर्वी फ्रांस में एक जेल में बंद था। तब भी वो जेल में डायनामाइट ब्लास्ट कर फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने 6 हफ्ते तक चली खोजबीन के बाद उसे ढूंढ निकाला था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/notorious-thief-flees-jail-in-paris-france-by-helicopter-breaks-jail-for-2nd-time-5907407.html

Related Posts:

0 Comments: