
इस सीजन के पहले सबसे स्ट्रांग मानसूनी सिस्टम से सोमवार को भोपाल समेत पूरा प्रदेश तर हो गया। सीजन में यह पहली बार हुआ, जब पूरे प्रदेश में एकसाथ बारिश हुई। भोपाल में सुबह 6:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आठ घंटे में 0.95 इंच पानी बरसा। रतलाम में तीन घंटे में चार इंच बारिश हुई। यहां पार्वती नदी उफान पर है। पुल पर दो फीट ऊपर पानी बहने से श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो गया। सागर शहर में रविवार सुबह से बहुत तेज बारिश हो रही है। सोमवार शाम तक 120 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो लगभग पांच इंच के बराबर है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/monsoon-fully-active-in-all-over-madhyapradesh-5923069.html
0 Comments: