
सीहोर और भोपाल जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसी के साथ कोलांस नदी की धार बड़े तालाब की ओर बढ़ने लगी है। भोपाल के भदभदा, खजूरी तक के करीब चार किलोमीटर के एरिया में इसका पानी आ चुका है। पिछले पांच दिन की बारिश में बड़े तालाब का जलस्तर 1.25 फीट बढ़कर 1651.90 फीट हो गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bada-talab-water-level-kolanse-river-filling-5912375.html
0 Comments: