
अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क थाईलैंड की गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के बच्चों को बचाने के लिए अपनी छोटी पनडुब्बी के साथ थाईलैंड पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मस्क ने लिखा, 'यदि जरूरत पड़ी तो छोटी पनडुब्बी तैयार है। यह रॉकेट के पार्ट्स से बनी है। इसका नाम वाइल्ड बोर है।' उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाढ़ के पानी से भरी गुफा और राहत-बचाव कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। हालांकि अभी ऐसे कोई संकेत नहीं मिले कि बचावकर्मी मस्क की छोटी पनडुब्बी की मदद लेंगे या नहीं। अब तक थाम लुआंग गुफा से 8 बच्चों को निकाला जा चुका है। 4 बच्चे और कोच को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/thailand-cave-rescue-elon-musk-reached-thailand-with-small-submarine-to-save-childs-5913289.html
0 Comments: