पाकिस्तान में अहमदियों को मुस्लिम नहीं माना जाता, इसके विरोध में एक शहर 41 साल से नहीं करता वोटिंग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रबवाह शहर के लोग बीते 41 साल से चुनावों में वोट नहीं डालते। दसअसल, 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने उन्हें गैर-मुस्लिम वर्ग में वोट का अधिकार दिया। इससे वे नाराज हो गए और तभी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। रबवाह शहर की आबादी करीब एक लाख है और यहां 90 फीसदी से ज्यादा अहमदी हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/a-whole-town-of-ahmadis-doesnt-vote-in-pakistan-because-law-considers-them-non-muslims-5921778.html

0 Comments: