
हिमा दास ने फिनलैंड में चल रही इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंंस (आईएएफ) वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर ट्रैक इवेंट के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता। इस चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट हैं। रोमानिया की एंड्रिया मिकलोस को रजत और अमेरिका की टेलर मेंसन को कांस्य पदक मिला। 18 साल की हिमा ने गुरुवार को 400 मीटर ट्रैक इवेंट रेस 51.46 सेकंड में पूरी की। इससे पहले बुधवार को सेमीफाइनल में भी उन्होंने 52.10 सेकंड का समय निकाला था। हालांकि पहले राउंड में 52.25 सेकंड का वक्त लिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/under-20-world-athletics-championship-hima-das-scripts-history-won-gold-5915482.html
0 Comments: