दुनिया में सबसे प्रतिभाशाली-प्रेरणादायक 40 लोगों की लिस्ट में 4 भारतीय, इनमें से 3 महिलाएं

फॉर्चून मैग्जीन ने दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली और प्रेरणादायक 40 लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भारतीय मूल के 4 लोगों को भी जगह मिली है, जिनमें से तीन महिलाएं हैं। इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रॉम और फेसबुक के जुकरबर्ग संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। अमेरिका के सबसे बड़े ऑटोमोटिव कंपनी जनरल मोटर्स की मुख्य वित्त अधिकारी धिव्या सूर्यदेवारा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनके बाद विमको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि सूद (14वें नंबर), रॉबिनहुड के सह-संस्थापक और सीओ-सीईओ बैजू भट्‌ट (24वां नंबर) और फीमेल फाउंडर्स फंड फाउंडिंग संस्था में साझेदार अनु दुग्गल (32वें नंबर) पर हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/four-pio-in-fortunes-40-under-40-list-of-most-influential-people-in-business-5923958.html

0 Comments: