सीहोर : 3415.3 करोड़ की नर्मदा-पार्वती लिंक सिंचाई योजना का भूमिपूजन; मुख्यमंत्री ने कहा- 187 गांवों की एक लाख हेक्टेयर जमीन की होगी सिंचाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर में माइक्रो सिंचाई योजना ''नर्मदा-पार्वती लिंक संकल्प'' का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने सीहोर के आष्टा में किसान सम्मेलन में इस योजना का भूमिपूजन किया। नर्मदा-पार्वती लिंक के पहले और दूसरे चरण की लागत लगभग 3415.3 करोड़ रुपये है। दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जल को शिप्रा, गंभीर, पार्वती और कालीसिंध नदी की कछारों में प्रवाहित करने का ऐलान किया था, जिसकी अब करीब सात सालों बाद शुरूआत हो गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/sehore-chief-minister-shivraj-singh-chauhan-undertook-the-bhumi-pujan-5918467.html

0 Comments: