
जिले के गुलाबगंज में सोमवार को सुबह 10:45 बजे कैलाश चौरसिया का करीब 30 साल पुराना दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। इस हादसे में उनकी पत्नी सुषमा चौरसिया (55) साल और बेटा अर्पित चौरसिया (21) साल मकान के मलबे में दब गए। घटना के करीब 2 घंटे बाद अर्पित को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। महिला का अभी तक कोई पता नहीं चला है। मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कुछ देर पहले तक महिला की आवाज आ रही थी, लेकिन अब उनकी आवाज भी नहीं सुनाई दे रही है। महिला सुषमा चौरसिया को निकालने के लिए ढाई घंटे से रेस्क्यू चल रहा है और किसी के दबने की सूचना अभी नहीं है। मलबे से निकाले गए अर्पित को विदिशा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी के साथ ही बड़ी संख्या में बचाव दल मौके पर रेस्क्यू में जुटा हुआ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/vidisha-two-storeyed-house-of-30-years-old-5927423.html
0 Comments: