बीना : रिफाइनरी से पेट्रोल लेकर जा रहा टैंकर पलटा; दहशत में रहे लोग, रात 2 बजे पेट्रोल खाली कराया

रिफाइनरी से 12 हजार लीटर पेट्रोल लेकर आरोन जा रहा पेट्रोल टैंकर आगासौद रोड़ पर पलट गया। जिसके ढक्कनों से पेट्रोल निकल कर सड़क पर बहने लगा। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि टैंकर पलटने के बाद कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना लगते ही बीना पुलिस, आगासौद पुलिस, डॉयल 100, नपा एवं रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए। रिफाइनरी के फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सड़क पर फोम डाला। सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया। बाइक चालकों को वहां से पैदल निकाला गया, रात को 2 बजे टैंकर के पेट्रोल को बड़े बड़े जारों में एकत्रित कराकर भेज दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bina-tanker-reflex-going-from-gas-to-refinery-5923290.html

0 Comments: