
दोहा. कतर ने इराक में अगवा किए गए शाही परिवार को छुड़ाने के लिए 6892 करोड़ रुपए (एक बिलियन डॉलर) की फिरौती आतंकी संगठनों को दी थी। इन सदस्यों का अपहरण 16 दिसंबर 2015 में तब किया गया था, जब वे शिकार के लिए इराक चले गए थे। इनमें कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान के दो रिश्तेदार भी थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/middle-east/news/did-qatar-pay-the-biggest-ransom-in-history-to-terrorist-groups-new-evidence-revealed-5920027.html
0 Comments: