पाकिस्तान चुनाव: हाफिज सईद के 265 प्रत्याशी; जानिए दुनिया की आंखों में कैसे झोंकी जा रही धूल

पाकिस्तान में कल यानी बुधवार 25 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। दुनिया के लिए चिंता की बात ये है कि इस चुनाव में हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगना समर्थित करीब 265 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 80 नेशनल असेंबली यानी संसद और बाकी प्रांतीय असेंबली यानी विधानसभाओं के लिए हैं। हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के जरिए उम्मीदवार उतारने की कोशिश की थी। जब वहां के चुनाव आयोग ने इसे मान्यता नहीं दी तो अलग-अलग कट्टरपंथी पार्टियों के बैनर तले इन प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/pakistan-chunav-2018-hafiz-saeed-265-candidates-contesting-in-pakistan-election-5923252.html

0 Comments: