
मुरली विजय, कप्तान करुण नायर और अजिंक्य रहाणे के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत ए को इंग्लैंड लायंस के हाथों एकमात्र गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे दिन गुरुवार को 253 रन की हार का सामना करना पड़ा। भारत ए के सामने 421 रन का लक्ष्य था। लेकिन टीम 167 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल विजय, नायर और उपकप्तान रहाणे ने इंग्लैंड लायंस के सामने हथियार डाल दिए। विजय ने पहली पारी में आठ रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनका खाता भी नहीं खुला। नायर ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। रहाणे ने पहली पारी में 49 तथा दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे। पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए रिषभ पंत ने पहली पारी में 58 रन और दूसरी पारी में 61 रन बनाए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/england-lions-defeated-india-a-by-253-runs-5920613.html
0 Comments: