
अमेरिका और भारत इस साल दुनिया के सबसे बड़े नौसैन्य अभियान में हिस्सा लेने के लिए पर्ल हार्बर पहुंच चुके हैं। अमेरिका की तरफ से हर साल आयोजित होने वाले इस अभ्यास को रिमपैक नाम दिया गया है। इस साल इसमें कुल 26 देश हिस्सा ले रहे हैं। पहली बार ब्राजील, इजरायल, वियतनाम और श्रीलंका भी इस युद्धाभ्यास में शामिल किए गए हैं। हालांकि, दक्षिणी चीन सागर को लेकर जारी विवाद के चलते अमेरिका ने इस साल चीन को निमंत्रण नहीं दिया है। चीन 2014 से ही इस युद्धाभ्यास में शामिल हो रहा था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/rimpac-2018-india-taking-part-with-ins-sahyadri-in-us-held-exercise-as-china-uninvited-5907456.html
0 Comments: