अर्जेंटीना में 22 महीने के बैल का नाम एम्बाप्पे रखा, एग्रीकल्चर एंड इंडस्ट्री एक्सपो में भेजा

फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे के नाम पर अर्जेंटीना में एक बैल का नाम रखा गया। 22 महीने का ये बैल 920 किलोग्राम का है। यह अर्जेटीना के एग्रीकल्चर एंड इंडस्ट्री एक्सपो में शामिल होने वाला 132वां जानवर था। अर्जेंटीना के अखबार लातिन अमेरिकन हेराल्ड ट्रिब्यून के अनुसार, कुराको फार्म के मालिक रैंचर लुसियानो ने कहा कि हम वर्ल्ड कप विजेता को इससे सम्मान देना चाहते थे। एग्रीकल्चर एंड इंडस्ट्री एक्सपो में बैल को उच्च नस्ल और मध्यम आकार का बताया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/22-month-bull-in-argentina-named-mbappe-5918800.html

0 Comments: