थाईलैंड: अभियान खत्म होने से पहले गुफा में भर गया था पानी, मोटर खराब हो गई थीं और 22 लोग फंसे थे

थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को बचाने के लिए चलाए गए अभियान के आखिरी में खतरा काफी बढ़ गया था। थाई नेवी सील के पूर्व कमांडर चैयनन्ता पीरांगॉन्ग ने बताया कि इस दौरान में गुफा से पानी निकालने वाली मोटर खराब हो गई थीं। तेज बारिश की वजह से पूरी गुफा में पानी भर गया था। उस वक्त गुफा में एक बच्चा, कोच और 20 बचावकर्मी फंसे हुए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/thai-cave-rescue-nearly-ended-in-disaster-5915234.html

0 Comments: