अमेरिका: कॉल सेंटर में अरबों का घोटाला करने के जुर्म में 21 भारतीयों को 4 से 20 साल तक की जेल

अमेरिका में रहने वाले 21 भारतीयों को अरबों रुपए के कॉल सेंटर घोटाले में मामले में 4 से लेकर 20 साल तक की सजा सुनाई गई है। भारत का यह कॉल सेंटर अमेरिका में खोला गया था। अहमदाबाद में भी इसका सेंटर था। इसके जरिए हजारों अमेरिकियों से धोखाधड़ी की गई। दोषी पाए गए भारतीयों को सजा पूरी होने के बाद भारत वापस भेज दिया जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/call-center-scam-in-us-21-indian-origin-person-sentenced-in-fraud-of-100-millions-dollar-5921363.html

Related Posts:

0 Comments: